Type Here to Get Search Results !

बाबा केदारनाथ और भीमशिला, दोनो बने एक दूसरे के तारणहार ।

 झलको जोधाणा समाचार 

"बाबा केदारनाथ और भीमशिला, दोनो बने एक दूसरे के तारणहार" 



भीमशिला ने जहां 2013 की त्रासदी में बाबा केदारनाथ धाम ज्योतिर्लिंग मन्दिर की महाप्रलय से रक्षा की, तो वहीं इस सेवाभाव के बदले बाबा ने भीमशिला को पूजनीय बनाकर अमर कर दिया..!! 
आज भारतीय पुरातत्व विभाग भी आश्चर्यचकित है कि बाबा केदारनाथ मंदिर के चौड़ाई के बराबर का ये भीमशिला आखिर प्रकट कहाँ से हुआ..? पूरी दुनियां का हिन्दू समाज व अन्य धर्मों के लोग भी इस चमत्कार को नमस्कार कर रहे हैं..
आइये आप सब भी दर्शन कीजिये मन्दिर के पीछे स्थित भीमशिला के, जिसने 2013 में आई आपदा के समय महादेव का रखवाला बन केदारनाथ मंदिर के पीछे अपनी गदा गाड़कर पूरे प्रलय का अभिमान चकनाचूर कर मन्दिर को लेशमात्र भी क्षति नही होने दिया..!! 
बाद में पूरी बाढ़ के पानी तथा उसके साथ आने वाले बड़े-बड़े पत्थरों को इसी शिला ने रोक कर केदारनाथ मंदिर की रक्षा की थी! भीमशिला की चौड़ाई मन्दिर की चौड़ाई के बिलकुल बराबर है..!! 
भोले बाबा की महिमा वही जानें... हम बाबा केदारनाथ की जय जयकार कर उनका गुणगान करें..!! हर हर महादेव 🔱
#KnowTheJhalkoJodhana

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.