Type Here to Get Search Results !

Ind Vs Wi 2nd T-20: आखिरी ओवर का रोमांच, 25 रन...वेस्टइंडीज़ ने जड़े छक्के लेकिन ऐसे जीत गया भारत

JHALKO JODHANA NEWS

🔴Ind Vs Wi 2nd T-20: आखिरी ओवर का रोमांच, 25 रन...वेस्टइंडीज़ ने जड़े छक्के लेकिन ऐसे जीत गया भारत


कोलकाता में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की जीत हुई. इसी के साथ भारत ने तीन मैच की सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज़ अपने नाम कर ली है. लेकिन इस मुकाबले में आखिरी ओवर तक हर किसी की सांसें थमी हुई थीं. 


नई दिल्ली
भारत ने वेस्टइंडीज़ को 8 रन से हराया

सीरीज़ पर भारत ने 2-0 से कब्जा किया

Ind Vs Wi 2nd T-20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में शुक्रवार को खेला गया दूसरा टी-20 मुकाबला काफी रोमांच भरा रहा. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन वेस्टइंडीज़ की दमदार बल्लेबाजी के दम पर ये मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था.

टीम इंडिया की अंत में इस मुकाबले में 8 रन से जीत हुई. तीन मैच की सीरीज़ में अब भारत 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है, तीसरा मैच इसी मैदान में 20 तारीख को खेला जाएगा और टीम इंडिया की नज़र 3-0 पर होगी. 

वेस्टइंडीज़ को आखिरी ओवर में 25 रनों की जरूरत थी, भारत की ओर से हर्षल पटेल बॉलिंग कर रहे थे. वेस्टइंडीज़ ने दो छक्के भी जड़े थे लेकिन अंत में जीत टीम इंडिया की ही हुई. आखिरी ओवर में धड़कनें इसलिए भी बढ़ गई थी, क्योंकि बैटिंग करने के लिए रॉवमैन पावेल और कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी कर रहे थे. 
क्लिक करें: लौटा किंग कोहली का जोश, तूफानी फिफ्टी जड़ आलोचकों को करारा जवाब 
आखिरी ओवर का पूरा रोमांच- 6 बॉल, 25 रनों की जरूरत
•    19.1 ओवर: पॉवेल ने एक रन लिया
•    19.2 ओवर: पोलार्ड ने एक रन लिया
•    19.3 ओवर: पॉवेल ने छक्का जड़ा
•    19.4 ओवर: पॉवेल ने 102 मीटर का छक्का जड़ा
•    19.5 ओवर: पॉवेल ने एक रन लिया
•    19.6 ओवर: पोलार्ड ने एक रन लिया

भारत ने 8 रन से मैच जीता. तीन मैच की सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त. 
वेस्टइंडीज़ को आखिरी 3 ओवर में 37 रनों की जरूरत थी, उस वक्त निकोलस पूरन और रॉवमैन पावेल क्रीज पर थे जो काफी देर से बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में भारत के लिए मुश्किल घड़ी थी, लेकिन 18वें ओवर में हर्षल पटेल ने सिर्फ 8 रन दिए, उसके बाद भुवनेश्नर कुमार ने 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और एक विकेट लिया.
भारत का स्कोर- 186/5, 20 ओवर
वेस्टइंडीज़ का स्कोर- 178/3, 20 ओवर
कोहली-पंत और अय्यर ने दिखाया दम

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता था, भारत ने पहले बैटिंग की लेकिन ईशान किशन एक बार फिर फेल हुए. हालांकि, इस बार पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग की. किंग कोहली एक बार फिर धमाकेदार टच में दिखे और 41 बॉल में 52 रन बनाए. अंत में ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर ने धुआंधार पार्टनरशिप की.

ऋषभ पंत ने 28 बॉल में 52 रन बनाए, इस दौरान 7 चौके और एक छक्का जड़ा. उनके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी सिर्फ 18 बॉल में 33 रन बनाए और अपनी पारी में 4 चौके, एक छक्का जड़ा.

अहम मौके पर भुवनेश्नर ने छोड़ा कैच, गुस्से में रोहित ने मारी बॉल को लात
वेस्टइंडीज़ ने की दमदार बल्लेबाजी
अगर वेस्टइंडीज़ की पारी की बात करें तो भारत को छठे ओवर में ही सफलता मिली थी, काइल मायर्स की सफलता मिली थी. एक बार फिर निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी. निकोलस पूरन ने 41 बॉल में 62 रन बनाए, इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े. 

लेकिन वेस्टइंडीज़ की ओर से रॉवमैन पावेल सबसे बड़े स्टार बने. पॉवेल ने 36 बॉल में 68 रन बनाए. पॉवेल ने अपनी पारी में 5 छक्के जड़े और उनके क्रीज़ पर रहते हुए टीम इंडिया की धड़कनें बढ़ी हुई थीं.

Ind Vs Wi 1nd T-20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मुकाबला । 


إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.