Type Here to Get Search Results !

भारतीय किसान मित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने नई दिल्ली स्थित केन्द्रिय मंत्री मण्डल के मंत्री महोदयों को किसान मित्र हित के ज्ञापन सौंपे तथा चर्चा की गई जिसमें मंत्री महोदयों ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया ।

JHALKO JODHANA NEWS

भारतीय किसान मित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने नई दिल्ली स्थित केन्द्रिय मंत्री मण्डल के मंत्री महोदयों को किसान मित्र हित के ज्ञापन सौंपे तथा चर्चा की गई जिसमें मंत्री महोदयों ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया ।


नमस्कार प्यारे किसान मित्रों ...
हर्ष के साथ आपको सुचित करते हैं कि आपके कीमती सहयोग के कारण राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने नई दिल्ली स्थित तीन दिवसीय मिटिंग में अहम फैसले लेकर माननीय नरेन्द्र दामोदर दास जी मोदी ( PMO कार्यालय ), अमित शाह जी ( गृह मंत्रालय, भारत सरकार ) , कृषि मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर( केन्द्रिय कृषि किसान कल्याण एवं कृषि मंत्री ), देवेन्द्र तोमर, जे पी नड्डा जी ( अध्यक्ष बीजेपी ), कैलाश चौधरी ( युनियन मंत्री - एग्रीकल्चर व वेलफैर राज्य मंत्री/  Union Minister of State for Agriculture and Farmer Welfare ) , फग्गन सिह कुलस्ते ( राज्य युनियन मंत्री/ Minister of State for Rural Development,Government of India ), प्रहलाद सिह पटेल ( Minister of State for Food Processing Industries of India ), सांसद गिरिडिह जी ( Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India ) से किसान मित्र हित के बारे में मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने के तत्पश्चात किसान मित्रों की दयनीय स्थिति के बारे में चर्चा हुई तथा केन्द्रिय मंत्री महोदयों ने आश्वासन दिया कि किसान मित्रों के लिये विचार करेंगे तथा हम जरुर कुछ रास्ता निकालेंगे । किसान मित्र संघ के प्रतिनिधि मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुकमणी सनोङिया, राष्ट्रीय संरक्षक सियाराम विश्नोई, राष्ट्रीय सह संरक्षक ब्रजराज दण्डोतिया, उपाध्यक्ष लोकनाथ महातो, अविजीत गौतम, ओमवीर सिह नारुका, संगठन मंत्री राधामोहन दास वैश्णव, व रघुवीर जी , निरंजन महातो, चन्द्रप्रकाश सुमन, कुसुमजी तथा अन्य प्रदेश, जिला कार्यकर्ताओं ने मंत्री महोदयों का आभार व्यक्त किया कि मंत्री महोदयों ने किसान मित्र हित में आश्वासन दिया ।
समस्त किसान मित्रों ने कीमती सहयोग देने पर हम सभी कार्यकर्ता आपके आभारी हैं ।
धन्यवाद 🙏🙏🙏

























निवेदक :-
        सियाराम विश्नोई
        राष्ट्रीय संरक्षक
अखिल भारतीय किसान मित्र संघ
एवम् कार्यकारिणी के पदाधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.