Type Here to Get Search Results !

बाड़मेर एक साल पहले चाइल्ड पोर्न वीडियो देख किया शेयर, गिरफ्तार:सब्जी बेचते-बेचते मोबाइल में आया वीडियो, फेसबुक पर किया था अपलोड

JHALKO JODHANA NEWS

बाड़मेर एक साल पहले चाइल्ड पोर्न वीडियो देख किया शेयर, गिरफ्तार:सब्जी बेचते-बेचते मोबाइल में आया वीडियो, फेसबुक पर किया था अपलोड


10 जनवरी मंगलवार 2023

बाड़मेर: एक साल पहले सोशल साइट्स पर आए पोर्न फिल्म को देख किया था शेयर, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार। यह खबर आपके लिए चेतावनी के साथ-साथ हेरान करने वाली भी है। सब्जी बेचने वाले एक व्यक्ति ने करीब एक साल पहले सब्जी बेचते-बेचते अपने सोशल मीडिया ग्रुपों में आई एक चाइल्ड पोर्न फिल्म को देखा। उसने इस फिल्म को देखकर फेसबुक पर अपलोड कर दी। इसके साथ बात खत्म हो गई। लेकिन अब एक साल बाद गडरारोड़ थाने में मामला दर्ज हुआ है। अब इस सब्जी बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब इस वीडियो को जिसने भी डाउनलोड या अपलोड किया है उसे भी जेल जाना पड़ेगा। एनसीआरबी लगातार सोशल साइट्स पर नजरें लगाए बैठी है।

पुलिस के अनुसार आरोपी मापुरी (बुठिया) निवासी गांधीराम पुत्र हमीराराम ने फरवरी 2022 में सोशल साइट्स के जरिए चाइल्ड पोर्न फिल्म अपने स्मार्टफोन में आई। सब्जी बेचने के दौरान देखकर वीडियो को अपने फेसबुक आईडी पर अपलोड कर दिया। अब 7 जनवरी 2023 को इस क्राइम के आरोप में गडरारोड़ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी जांच चौहटन सीआई भुटाराम को दी गई। आरोपी सब्जी बेचने का काम करता है और कम पढ़ा लिखा है और इस संबंध में पता भी नहीं था कि इस गलती की सजा एक साल बाद भोगनी पड़ेगी।

चौहटन थानाधिकारी भुटाराम के मुताबिक गडारारोड थाने में एनसीआरबी टिपलाइन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज हुआ। उसकी जांच मुझे दी गई थी। जांच करने के बाद आरोपी गांधीराम पुत्र हमीराराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठेले पर सब्जी बेचने का काम करता है। वहीं आरोपी ने फरवरी 2022 में चाइल्ड पोर्नाग्राफी देखकर सोशल साइट्स पर अपलोड की थी।

कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में 2 दिन पहले शहर से एक युवक को किया था गिरफ्तार।

पुलिस की अपील

बाड़मेर पुलिस की लोगों से अपील है कि चाइल्ड पोर्न फिल्म न मोबाइल, लेपटॉप के जरिए सर्च नहीं करें। सोशल मीडिया पर आने वाले वीडियो को अपलोड व डाउनलोड न करें। चाइल्ड पोर्नोग्राफी में मामले में एनसीआरबी व पुलिस सख्त है। एक बार की गई गलती की सजा कभी भी भुगतनी पड़ सकती है।

यू पकड़े में आते आरोपी

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और पुलिस पोर्न साइट्स पर बच्चों के अश्लील वीडियो को अपलोड, डाउनलोड व शेयर करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है। एनसीआरबी नई दिल्ली से साइबर टिपलाइन की रिपोर्ट व सीडी संबंधित जिले के एसपी को भेजते है। एसपी संबंधित थाने को मामला दर्ज करने के निर्देश देते है। फिर पुलिस जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करती है। आरोपी के खिलाफ पुलिस अश्लील वीडियो-फोटो देखने के साथ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करती है।

बीते साल 20 मामले दर्ज, 22 दिनों में 3 गिरफ्तार

चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। बीते साल 2022 में 20 मामले दर्ज किए है। इसमें से 15 मामले में पुलिस ने चालान कर दिया है। वहीं 5 केस पेडिंग थे। वहीं कोतवाली सहित जिले की पुलिस ने 22 दिनों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। 
देश की आन बान शान 26 जनवरी को जाम्भोलाव में तिरंगा लहरायेगा
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.