Type Here to Get Search Results !

गहलोत सरकार ने ढूंढ निकाली कल्लू महावर के लिये सुंदर,सुशील घरवाली ।

                   JHALKO JODHANA NEWS


ताजा खबर: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच रेसलर्स विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के रेलवे में नौकरी जॉइन करने से किसान और खाप नेता नाराज हो गए हैं। ये लोग कुरुक्षेत्र में महापंचायत करने वाले थे।

अब इन्होंने 9 जून को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया है। इन किसान नेताओं ने कुरूक्षेत्र की महापंचायत में अल्टीमेटम दिया था कि 9 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे जंतर-मंतर पहलवानों का फिर से प्रदर्शन शुरू कराकर आएंगे। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने रेसलर्स को जंतर-मंतर से हटा दिया था।

विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद सोमवार को रेलवे में नौकरी जॉइन कर ली थी। 
सूत्रों के मुताबिक, BKU के नरेश टिकैत ने रेसलर्स के नौकरी पर लौटने पर हैरानी ताई। उन्होंने कहा, 'गृहमंत्री अमित शाह और पहलवानों के बीच क्या समझौता हुआ, मैं नहीं जानता, अगर उन्होंने खुद समझौते का फैसला ले लिया है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।

BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, 'प्रस्तावित विरोध को रद्द कर दिया गया है। सरकार ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से बातचीत शुरू कर दी है। अब पहलवानों और सरकार के बीच बातचीत के नतीजे के आधार पर आगे के विरोध के बारे में फैसला लिया जाएगा।'

BKU नेता गौरव टिकैत ने कहा, 'अब पहलवान जो कॉल लेंगे, जिस तरह की बात पहलवान कहेंगे, उसका समर्थन किया जाएगा। जब उत्तर प्रदेश के सोरम पंचायत हुई थी, तब ही सरकारों के मैसेज आने शुरू हो गए थे कि इस मामले में बातचीत करनी है। उस दौरान यूनियन ने कहा था कि पहलवानों से बात की जानी चाहिए। मगर इसके बाद पहलवान अमित शाह से कब मिल कर आए, इसका नहीं पता लगा । 

Odisha: क्या बालासोर में हुई थी कोई साजिश ?
रेलवे को शुरुआती जांच में इस बात के मिले सबूत, पटरियों की इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझ कर की गई थी छेड़छाड़, इसी वजह से दुर्घटना की जांच CBI से करवाने का किया फैसला, अब CBI खोजेगी सवालों के जवाब, CBI की 10 सदस्यीय टीम ने दुर्घटना स्थल का किया दौरा ।

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज शाम को ।
आज शाम 6.30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक, वहीं शाम 7.15 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, हालांकि बैठक का कोई आधिकारिक एजेंडा नहीं आया सामने, लेकिन 6 से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों पर होगी चर्चा, वित्त,चिकित्सा,शिक्षा जैसे विभागों के कई प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे, महंगाई राहत शिविरों को लेकर भी बैठक में होगी चर्चा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.