Type Here to Get Search Results !

जयपुर सिरियल बम ब्लास्ट के सभी आरोपी बरी ।।मासुम के कुङो पर निशान देख मॉ की रुह कांप उठी ।। रामदेवरा : पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मिला प्रेमी युगल का शव..!!

                       Jhalko News
                 www.jhalko.online
                 देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. राजस्थान के देवगढ़ की सभा में प्रधानमंत्री का दावा, बोले- गहलोत सरकार की वापसी कभी नहीं होगी


2. एक गुर्जर का बेटा; सचिन पायलट से फिर पीएम मोदी ने दिखाई हमदर्दी;गहलोत के गद्दार निक्कमे कहे जाने पर भी बोले

3. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साथियों आज मैं इस सभा में बता दूं कि चुनाव परिणाम निश्चित है। साथियों बीते दिनों मुझे राजस्थान के कोने-कोने में जाने को मिला। हर जगह बस एक ही बात सुनाई देती है, 'गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी'। इस चुनाव की एक और खास बात ये है कि हमारी माताओं-बहनों ने भाजपा का झंडा उठा लिया है। राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है

4. अमित शाह ने कहा कि पूरे राजस्थान का दौरा करने के बाद मैं विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भाजपा की सरकार बन रही है।

5. लाल डायरी राजस्थान में भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है. सभी लोग राजस्थान सरकार से परेशान हैं. पेपर लीक माफिया यहां सक्रिय हैं. कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में गबन के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं. गहलोत की खुद की गांरटी नहीं है, वह दूसरों को क्या गांरटी देंगें. अशोक गहलोत का एक ही अजेंडा है और वो है वैभव गहलोत को सीएम बनाना

6. अमित शाह ने आगे कहा, "राजस्थान ने हमेशा नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़े होकर बीजेपी का समर्थन किया है. इस विधानसभा चुनाव में भी राजस्थान के लोग बीजेपी का साथ देंगे और कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेंगे.

7. शाह बोले- ओल्ड पेंशन स्कीम पर हमने कमेटी बनाई, गहलोत सचिन के लिए 2 अच्छी बात बोल दें, उनसे मेरा इतना निवदेन

8. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग राज्य में सिर्फ 25 नवंबर तक के मेहमान हैं, इसके बाद कोई नहीं दिखेगा

9. 'मैं थांसू दूर नहीं', प्रचार के अंतिम दिन अशोक गहलोत ने खेला इमोशनल कार्ड ,राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बाहरी बनाम लोकल वाला खेला कार्ड

10. राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बाहरी बनाम लोकल वाला कार्ड खेल दिया है, गहलोत ने खुद को राजस्थानी बताते हुए कहा कि गुजराती आकर वोट मांग रहे हैं, वह कहा जायेगें, गहलोत ने पीएम मोदी के एक कथित बयान का जिक्र करते हुए यह बात भी कही और कहा कि उन्होंने भी गुजरात में ऐसी बात कहकर चुनाव को पलट दिया था

11. गहलोत बोले-गुजरात चुनाव में कहते थे मारवाड़ी की मत सुनो, अब गुजराती राजस्थान में घूम रहा, कन्हैया को मारने वाला भाजपा कार्यकर्ता था

12. जालंधर में नेशनल हाईवे के बाद रेलवे ट्रैक भी जाम, किसानों को नहीं रोक पाई पुलिस; शताब्दी फगवाड़ा में रोकी गई, 80 ट्रेनें प्रभावित

13. राजौरी एनकांउटर में पाकिस्तानी आतंकी मारा गया, लश्करे-तैयबा का टॉप कमांडर था; 26 घंटे से जारी है मुठभेड़, कल 4 जवान शहीद हुए थे

14. सुरंग में फंसे श्रमिकों तक पहुंचने में लगेगा समय; अभी 12 से 14 घंटे का करना पड़ सकता है इंतजार

15. देशभर में निर्माणाधीन सभी 29 सुरंगों की सुरक्षा समीक्षा होगी, सिल्कयारा टनल हादसे के बाद रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का फैसला; 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

16. रामदेव बोले- नकली दवाइयां बनाने वालों को मिले आजीवन कारावास और मृत्यु दंड, कई देशों में प्रावधान

17. डीपफेक को लेकर केंद्र सरकार सख्त, जल्द ला सकती है नियम, अश्विनी वैष्णव ने बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

18. इस विश्व कप में लगे 40 शतक, 2015 का रिकॉर्ड टूटा; बल्लेबाजों ने 2883 चौके-छक्के जड़कर रचा इतिहास

19. विशाखापट्टनम में भारत Vs आस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका;

21. भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों सपाट पर बंद, मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ


Rajasthan Election: 'गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी', PM मोदी बोले- मैंने राजस्थान के हर कोने से ये आवाज सुनी है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजसमंद के देवगढ़ में जनसभा करने पहुंचे। यहां विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साथियों आज मैं इस सभा में बता दूं कि चुनाव परिणाम निश्चित है। साथियों बीते दिनों मुझे राजस्थान के कोने-कोने में जाने को मिला। हर जगह बस एक ही बात सुनाई देती है, 'गहलोत जी, कोनी मिले वोट जी'। इस चुनाव की एक और खास बात ये है कि हमारी माताओं-बहनों ने भाजपा का झंडा उठा लिया है। राजस्थान ने आज तक इससे बड़ी महिला विरोधी सरकार नहीं देखी है। इसलिए राजस्थान के जन-जन ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में दावा करते हुए कहा कि अब राजस्थान में गहलोत सरकार की वापसी कभी नहीं होगी।

दुखद खबर
जमीन विवाद में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की हुई मौत
बाप थाना क्षेत्र के भाखरिया गांव का है मामला
मेहबूब (45) पुत्र शेकू खान निवासी भाखरिया की हुई मौत
खेत मे पट्टियां रोपने के दौरान हुआ झगड़ा
बाप पुलिस मौके के लिए हुई रवाना
पांच से सात लोगो पर है मृतक मेहबूब के साथ मारपीट करने का आरोप
रिपोर्ट by कविकान्त खत्री
पत्रकार  बाप 8209594882

रामदेवरा : पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में मिला प्रेमी युगल का शव..!!

काहला गांव स्थित रेंज में पेड़ से लटके मिले शव, 19 नवम्बर को घर से लापता थे दोनों, पेड़ से लटके मिले शवों को देखकर चरवाहे ने पुलिस को दी घटना की सूचना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी, उपाधीक्षक कैलास चन्द्र विश्नोई, रामदेवरा थानाधिकारी मौके पर पहुंचे, दोनों शवों को पेड़ से उतरवाकर रखवाया गया पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में, रामदेवरा थाना पुलिस कर रही मामले की जांच ।

राजस्थान में चुनाव, गुजरात में रौनक..!!
मतदान को लेकर गुजरात में रह रहे प्रवासियों में उत्साह, बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए आएंगे राजस्थानी प्रवासी, सूरत से करीब 300 बसें होंगी राजस्थान के लिए रवाना, मतदाताओं को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचेगी बसें।





Jhalko News ( www.jhalko.online )

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.