आज 10वीं बार बिहार के CM पद की शपथ ली नीतीश कुमार, गांधी मैदान में होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह*
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रमुख नीतीश कुमार आज बिहार के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। नीतीश ने बुधवार को राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायकों का समर्थन पत्र देकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार करते हुए नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की और उनसे कार्यकारी मुख्यमंत्री के रूप में पद पर बने रहने का अनुरोध किया।
नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. गांधी मैदान में हुए भव्य समारोह में PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे. डिप्टी सीएम के रूप में सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने शपथ ली. वहीं 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली. जिनमें 14 बीजेपी कोटे से बनें हैं. 20-11-2025
*.*




एक टिप्पणी भेजें
Jhalko News 24x7 News