जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस 23-24 को रद्द रहेगी:मारवाड़ जंक्शन-आउवा के बीच तकनीकी कार्य से होगी प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर रेलखंड पर मारवाड़ जंक्शन-आउवा स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या 590 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग का तकनीकी कार्य किया जा रहा है इस कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस की एक-एक ट्रिप रद्द रखी गई है
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा सुगम रेल संचालन और यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे इस कार्य के चलते निम्नलिखित रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी
दो दिन पूरी तरह रद्द रहेगी
गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 23 नवंबर को जोधपुर से प्रस्थान नहीं करेगी और पूरी तरह रद्द रहेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर को साबरमती से प्रस्थान नहीं करेगी और रद्द रहेगी
रेगुलेट रहने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस जो 23 नवंबर को साबरमती से रवाना होगी, वह पालनपुर-मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के बीच 25 मिनट देरी से चलेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें और रद्द या विलंबित ट्रेनों की जानकारी प्राप्त करें

एक टिप्पणी भेजें
Jhalko News 24x7 News