Top News

जम्मू-कश्मीर में चलती ट्रेन से टकराया चील : विंडस्क्रीन टूटी, लोकोपायलट घायल; अनंतनाग में ट्रेन रोककर चील को निकाला



जम्मू-कश्मीर में चलती ट्रेन से टकराया चील : विंडस्क्रीन टूटी, लोकोपायलट घायल; अनंतनाग में ट्रेन रोककर चील को निकाला

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग शनिवार सुबह एक चील चलती ट्रेन की विंडस्क्रीन से टकरा गई। इससे विंडस्क्रीन टूट गई कांच के टूटने से चील ट्रेन में लोकोमोटिव पायलट के केबिन में जा गिरा

घटना बारामूला-बनिहाल एक्सप्रेस में बिजबेहरा और अनंतनाग रेलवे स्टेशन के बीच हुई विंडस्क्रीन टूटने से पायलट के चेहरे पर मामूली चोटें आईं हालांकि, टक्कर के बाद पक्षी पायलट के केबिन में बैठ गया

ट्रेन को अनंतनाग स्टेशन पर रोका गया इसके बाद चील को बाहर निकाला गया बाद में घायल पायल का इलाज किया गया। हालांकि इससे ट्रेन ऑपरेशन नहीं रुका जांच के बाद ट्रेन रवाना कर दी गई

  1. देश राज्यों से बड़ी खबरे

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने ससंदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी से 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। यह चारों ट्रेनें देश के अलग-अलग कोनों को आपस में जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगी

2. 4 नई वंदे भारत ट्रेनें वाराणसी से खजुराहो, लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और बेंगलुरु से एर्नाकुलम के बीच चलेंगी। इससे न सिर्फ इन स्टेशनों के बीच की दूरी कम हो जाएगी बल्कि, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

3. पीएम मोदी ने कहा कि आज वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें, भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं। ये भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने का एक पूरा अभियान है। वंदे भारत भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है। जिस पर हर भारतीय को गर्व है।

4. सीतामढ़ी में मोदी बोले- कट्‌टे वाली सरकार नहीं चाहिए, बच्चों को रंगदार नहीं डॉक्टर-इंजीनियर बनाना है; RJD उनके हाथ में दुनाली दे रही

5. पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लग गया, सीतामढ़ी में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

6. संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होगा, 19 दिसंबर तक चलेगा; केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी

7. देश के पूर्व गृह मंत्री और भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी आज 98 वर्ष के हो गए। जीवन के 98वें वसंत में प्रवेश करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। एक्स पर लिखे पोस्ट में पीएम मोदी ने आडवाणी के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की

8. बेतिया में मोदी बोले- आखिरी सभा, शपथ ग्रहण में आऊंगा, राहुल गांधी पर तंज, कुछ लोग बिहार चुनाव में डूबने की प्रैक्टिस कर रहे

9. सीमांचल से गरजे अमित शाह- 'हर घुसपैठिए को बाहर निकालेंगे, बिहार को फिर से मोदी-नीतीश की जोड़ी आगे बढ़ाएगी'

10. सीमांचल की राजधानी कहे जाने वाले पूर्णिया में गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा की। उन्होंने घुसपैठियों का मुद्दा फिर से उठाया। कहा कि यह लोग आपका हक छीन रहे हैं। राहुल-तेजस्वी सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हैं।

11. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी देश के सभी सार्वजनिक उपक्रमों (PSU) को अपने कुछ कॉरपोरेट मित्रों के हवाले कर रहे हैं, जिससे आम जनता का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जनता की संपत्ति को कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं, जबकि देश के आम लोग इसका भाड़ा चुका रहे हैं।”

12. प्रधानमंत्री के हालिया भाषणों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि PM मोदी अपने पद की गरिमा बनाए रखने में विफल हैं। उन्होंने आलोचना की कि प्रधानमंत्री ‘कट्टा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो लोगों को भड़काने के लिए है। प्रियंका गांधी ने जोर देकर कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को संयम और मर्यादा का पालन करना चाहिए

13. राहुल बोले- एमपी में बच्चों की थाली तक चुरा ली, पचमढ़ी रवाना होने से पहले श्योपुर का रद्दी पर खाने का वीडियो पोस्ट किया

14. 'PM की कनपट्‌टी पर कट्‌टा रखकर CM घोषित करवाएं नीतीश', पवन खेड़ा बोले- शाह के होटल के CCTV पर कागज चिपकाया जा रहा, किससे छिपकर मिल रहे

15. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे; सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग की

16. बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा हरियाणा में, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने स्वागत किया; महिलाएं बोलीं- हिंदुओं को जोड़ रहे, भारत हिंदू राष्ट्र बने

17. सोने के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट, इस हफ्ते ₹670 कम हुआ; चांदी की कीमत ₹850 घटकर ₹1,48,275 किलो पर आई

18. खराब मौसम के कारण भारत-ऑस्ट्रेलिया 5वां टी-20 मैच रुका, 4.5 ओवर में इंडिया का स्कोर 52/0; अभिषेक-गिल की जोड़ी नाबाद


Post a Comment

Jhalko News 24x7 News

और नया पुराने