हैदराबाद में 15 घंटों में 5 हत्याओं की घटनाओं ने शहर में सनसनी मचा दी है. इनमें एक हत्या की कोशिश और दो डबल मर्डर की घटनाएं शामिल हैं. हैदराबाद के पुराने शहर में डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, तप्पाचबुतरा पुलिस स्टेशन इलाके के दैबाग में दो किन्नरों की हत्या कर दी गई. कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियों और चाकू से हमला करके दोनों की हत्या कर दी.पुलिस के उच्च अधिकारी, कलूज टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इलाके के सीसीटीवी की जांच कर रही है. सुराग की तलाश की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज की है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. किन्नरों केस डबल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.*कल रात डबल मर्डर का मामला*हैदराबाद के सीमावर्ती मैलारदेवपल्ली पुलिस स्टेशन इलाके में भी कल बीच रात एक डबल मर्डर का मामला सामने आया था. यह नृसंश हत्या बहुत ही चौंकाने वाला है. सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे चादर, कंबल बेच कर गुजारा कर रहे दो व्यक्तियों को बड़े-बड़े पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई. ये हत्या किसने की, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है, पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है.इनके बारे में भी तहकीकात कर रही कि इनका किसी के साथ कोई दुश्मनी तो नहीं है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. शहर के गंडीपेट मंडल क्षेत्र के नारसिंगी पुलिस स्टेशन इलाके में एक तरफा प्रेम में एक युवक ने एक युवती पर जानलेवा हमला किया. गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की.*चाकू से गला रेत कर हत्या*बताया जा रहा है कि युवती ने उस युवक से प्रेम करने से इनकार कर दी, गुस्से में युवक ने युवती को चाकू से गला रेत कर हत्या करने की कोशिश की, जो अभी जिंदगी और मौत से लड़ रही है. नारसिंगी पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है. अचानक 15 घंटों के अंदर दो डबल मर्डर, 1 मर्डर, 1 एटेम्पट टू मर्डर, हैदाराबाद शहर में सनसनी मचा दी है, शहर के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ।
बीजेपी शासन के खिलाफ लड़ने के लिए होगी बैठक- कांग्रेस
विपक्ष की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में कहा कि 23 जून की बैठक बीजेपी शासन के खिलाफ लड़ने और एकता बनाने के लिए है. यह विपक्ष के लिए एक अच्छी शुरुआत होगी ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा झटका, ICC और BCCI ने मैच का वेन्यू बदलने की मांग की खारिज ।
नईदिल्ली* : कुछ ही दिनों में वर्ल्ड कर का आगाज होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट इसी साल के आखिर होगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान विश्वकप 2023 में अपने दो लीग मैच की जगह बदल वाना चाहता था, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो आईसीसी और बीसीसीआई ने उसकी इन मांगों को खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से जिन दो मैचों की जगह बदलने की गुजारिश की थी उनमें संभावित शेड्यूल के मुताबिक 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होना था। दूसरा मैच 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ चेन्नई में होना था। पाकिस्तान बेंगलुरु में अफगानिस्तान और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चाहता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी और बीसीसीआई ने मंगलवार को बैठक की थी। इसके बाद अपने आधिकारिक फैसले में पाकिस्तान को इसके बारे में जानकारी दी थी। आपको जानकारी के लिए बता दें वर्ल्ड कर का आगाज 5 अक्टूबर को हो रहा है।
आईसीसी और बीसीसीआई ने विश्वकप के शेड्यूल का ड्राफ्ट सौंप दिया है। हालांकि आईसीसी की तरफ से यह फाइनल नहीं हुआ है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक पाकिस्तान और भारत का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।
वेन्यू बदलने को लेकर आईसीसी और बीसीसीआई का कहना है कि टूर्नामेंट काफी करीब है। ऐसे में वेन्यू नहीं बदला जा सकता। हालांकि वेन्यू बदलने का अधिकार भारत के पास है, लेकिन इसके लिए भी आईसीसी की अनुमति चाहिए होती है।
आम तौर पर आईसीसी इवेंट्स में वेन्यू तभी बदले जाते हैं जब सुरक्षा का मुद्दा हो। जैसे 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 19 मार्च को धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान मैच था, लेकिन भारत सरकार की ओर से कड़े सुरक्षा आश्वासन के अभाव में मैच को कोलकाता में ट्रांसफर कर दिया गया था।
दुनिया के सबसे चर्चित जहाज़ रहे टाइटैनिक के मलबे को दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर में गई पनडुब्बी अब भी लापता है ।
दुनिया के सबसे चर्चित जहाज़ रहे टाइटैनिक के मलबे को दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर में गई पनडुब्बी अब भी लापता है.
पनडुब्बी को ढूंढने में लगी सरकारी एजेंसियों का दावा है कि पनडुब्बी में अब 30 घंटे से भी कम समय की ऑक्सीजन बची है.
इस पनडुब्बी में पाकिस्तानी अरबपति शहज़ादा दाऊद उनके बेटे सुलेमान, ब्रितानी व्यवसायी हामिश हार्डिंग समेत पांच लोग सवार हैं.
इनमें इस पनडुब्बी का संचालन करने वाली कंपनी ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश भी शामिल हैं. इनके अलावा फ़्रेंच एक्सप्लोरर पॉल आनरी नार्जेलेट भी इस पनडुब्बी में हैं.
पनडुब्बी को ढूंढने में अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी शामिल हो गई हैं. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ने कहा है कि ये बचाव अभियान ‘बेहद जटिल’ है और अगर पनडुब्बी की लोकेशन पता चल जाती है तो ‘बचाव के लिए हमारे बस में जो होगा वो हम करेंगे.’
दलित युवती के सामूहिक दुष्कर्म और हत्या से जुड़े मामले पर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान ।
बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला में अनुसूचित जाति की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर देना हृदय को झकझोर कर देने वाला प्रकरण है, मामले में दो पुलिस कार्मिकों सहित पांच लोगो पर दिवगंत युवती के परिजनों ने आरोप लगाए है, सरकार को तत्काल ऐसे पुलिस कार्मिकों की सेवाएं समाप्त करके सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम से कठोरतम कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ।
मैने मामले को लेकर रेंज आईजी बीकानेर से दूरभाष पर वार्ता की है वहीं दिवगंत युवती के शव के साथ न्याय की मांग को लेकर आंदोलित पीड़ित पक्ष से मुलाकात करने मैने RLP के सदस्यों को मौके पर जाने के लिए निर्देशित किया है।
मुंबई में उद्धव-आदित्य के करीबियों के यहां ED की रेड ।
12,500 करोड़ के कोविड सेंटर स्कैम में एक्शन,15 ठिकानों पर तलाशी जारी


