Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

बजट सत्र 2025: वक्फ संशोधन बिल से करोड़ों मुसलमानों की जिंदगी बदल सकती है: रिजिजू ।। बाड़मेर: में पहाड़ियों के पास मिला मानव कंकाल, डीएनए जांच से होगी पहचान


बाड़मेर: में पहाड़ियों के पास मिला मानव कंकाल, डीएनए जांच से होगी पहचान


*बाड़मेर:* जिले में एक मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. यह कंकाल बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्रामीण थाना इलाके में पहाड़ियों के पास बरामद हुआ. पशुओं को चराने गए एक ग्वाले ने गुरुवार सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और कंकाल को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है.

ग्रामीण थाना अधिकारी विक्रम चारण ने बताया कि यह कंकाल कई दिन पुराना लग रहा है. इसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शिनाख्त के लिए डीएनए जांच करवाई जाएगी. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कंकाल किसका है और उसकी मौत कैसे हुई.

डीएनए जांच से खुलेगा रहस्य:

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. कंकाल कई दिनों पुराना और जानवरों द्वारा नोचा हुआ लग रहा है, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने डीएनए जांच के जरिए कंकाल की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने दी सूचना:

लूणवा खुर्द गांव निवासी गणपत सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह वह पशुओं को चराने निकला था. पहाड़ियों के पास बदबू आने पर उसने पास जाकर देखा तो वहां एक मानव कंकाल पड़ा था. इसके बाद उसने ग्रामीणों और पुलिस को इसकी सूचना दी.

बजट सत्र 2025: वक्फ संशोधन बिल से करोड़ों मुसलमानों की जिंदगी बदल सकती है: रिजिजू .
नई दिल्ली: सत्तारूढ़ एनडीए मैराथन बहस के बाद बीती देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक को स्पष्ट बहुमत से पारित कराने में सफल रही. स्पीकर ओम बिडला ने विधेयक को पारित करने के लिए ध्वनि मत से मतदान करने का आह्वान किया. ओम बिरला ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 232 वोट पड़े. इससे पहले दिन में विपक्ष के इस आरोप के बीच कि यह असंवैधानिक है और मुसलमानों को निशाना बनाता है, सत्तारूढ़ दल ने विधेयक का जोरदार बचाव किया. गृह मंत्री अमित शाह ने हस्तक्षेप करते हुए विपक्ष की आशंकाओं को दूर किया कि सरकार का उनके धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं है और वह केवल वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रशासन के उद्देश्य से प्रेरित है. वक्फ (संशोधन) विधेयक को आज राज्यसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया.

वक्फ बिल को लेकर भाजपा की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी है: नसीर हुसैन

वक्फ विधेयक पर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में कहा, 'आप सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करते हैं, और फिर आप हम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हैं. यह विधेयक पूरी तरह से झूठ पर आधारित है, और पिछले 6 महीनों में गलत सूचना अभियान चलाया गया है. भाजपा की फर्जी फैक्ट्री गलत सूचना फैलाने में लगी हुई है.'

वक्फ संशोधन बिल का नाम बदलकर उम्मीद रखा जाएगा: रिजिजू

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में रिजिजू ने कहा, 'वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 का नाम बदलकर उम्मीद (एकीकृत वक्फ प्रबंधन सशक्तीकरण दक्षता और विकास) विधेयक रखा जाएगा.'

यूपीए सरकार ने 123 प्रमुख संपत्तियों को दिल्ली वक्फ बोर्ड को सौंप दिया था

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, '2014 के आम चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले 5 मार्च 2014 को यूपीए सरकार ने 123 प्रमुख संपत्तियों को गैर-अधिसूचित कर उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड को सौंप दिया था. ये संपत्तियां आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की थी.

वक्फ बिल के विरोध में डीएमके सांसद काले कपड़े पहनकर आए

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में डीएमके सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर आए. उन्होंने कहा कि यह लोकसभा द्वारा पारित एक कठोर कानून है.

बिल का समर्थन करने वाले बेनकाब हो गए हैं: चंद्रशेखर आजाद

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास होने के बाद आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'कल जो पार्टियां मुस्लिम आरक्षण की बात करती थीं और मुसलमानों को मुख्यधारा में लाने की बात करती थी उन्हीं पार्टियों ने मुसलमानों को धोखा दिया और बिल का समर्थन किया. अब वे बेनकाब हो गए हैं. हम अदालत जाएंगे और विरोध करने के लिए सड़क पर उतरेंगे.'

देश में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां है: रिजिजू

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का समर्थन करने की अपील करता हूं. आज की स्थिति में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं. 2006 में अगर सच्चर समिति ने 4.9 लाख वक्फ संपत्तियों से 12,000 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान लगाया था, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि ये संपत्तियां अब कितनी आय उत्पन्न कर रही होंगी.' इस विधेयक पर उन्होंने कहा कि वक्फ को लेकर कई विवाद थे. जेपीसी में बिल पर व्यापक चर्चा हुई. संसदीय इतिहास में किसी बिल पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई. देश में 8.72 लाख वक्फ संपत्तियां हैं.

अनुराग ठाकुर के बयान से प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा: खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को अनुराग ठाकुर द्वारा बुधवार को लोकसभा में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने इस मुद्दे पर ठाकुर के साथ-साथ राज्यसभा में सदन के नेता जे पी नड्डा से माफी मांगने की भी मांग की. खड़गे ने कहा कि अनुराग ठाकुर की टिप्पणी से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और भाजपा सांसद को चुनौती दी कि वे इसे साबित करें या इस्तीफा दें.

वक्फ को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया था: चिराग पासवान

लोकसभा में पारित बिल पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, 'मोदी सरकार द्वारा पेश की गई हर बात विपक्ष को असंवैधानिक लगती है. विपक्ष सिर्फ झूठ बोलता है, गलत बयानबाजी करता है और लोगों में डर पैदा करता है. कल विपक्ष के ज्यादातर नेताओं ने यह कहकर भ्रम फैलाया कि यह बिल मुसलमानों के खिलाफ है. अगर व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाया जा रहा है. गरीब मुसलमानों और महिलाओं के हित में बनाया जा रहा है, तो वे परेशान क्यों हो रहे हैं? जिन्होंने वक्फ को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था, उनका चिंतित होना स्वाभाविक है. कल जब बिल संसद में पेश किया जा रहा था, तब विपक्ष के नेता खुद अनुपस्थित थे. जब मणिपुर पर चर्चा हो रही थी, तब भी वे अनुपस्थित थे. अगर कांग्रेस को इतनी चिंता थी, तो उन्हें बिहार में एक बार मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाना चाहिए था.'

वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर सांसद कनिमोझी ने कहा, यह बहुत दुखद है

वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा, 'यह बहुत दुखद है कि इस देश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक विधेयक पारित किया गया और उसके बाद उन्होंने मणिपुर पर चर्चा करने में आधा घंटा लगा दिया.'

वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएंगे: इमरान मसूद

वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद कांग्रेस सांसद और जेपीसी सदस्य इमरान मसूद ने कहा, 'संविधान को कुचला जा रहा है. यह दुखद है कि सांसदों की संख्या के आधार पर चीजें चल रही हैं. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और कोर्ट जाएंगे.'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31