रवि प्रकाश मेहरड़ा ने संभाली पुलिस महानिदेशक की कुर्सी, साहू की कार को रस्सों से खींचकर किया गया विदा ।
जयपुर । रवि प्रकाश मेहरड़ा ने संभाली पुलिस महानिदेशक की कुर्सी, साहू की कार को रस्सों से खींचकर किया गया विदा ।
जयपुर । राजस्थान में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बुधवार के यहां अपना कार्यभार संभाल लिया। वहीं पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को पारंपरिक एवं भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस मुख्यालय में पारंपरिक रस्मों के साथ हुए समारोह में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने साहू की कार को रस्सों से खींचकर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया।
गार्ड ऑफ ऑनर दिया:
इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आरएसी टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इससे पूर्व साहू ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक एवं नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. मेहरड़ा को कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. मेहरड़ा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण के लिए राजस्थान पुलिस पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेगी। उन्होंने राज्य की जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई।
साहू ने जताया आभार:
अपने विदाई भाषण में साहू ने कहा कि सवा साल के इस कार्यकाल में उन्होंने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया। राज्य सरकार, पुलिस विभाग और आमजन का सतत सहयोग मिला, जिसके लिए वह आभारी हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा है और इसे बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सतर्कता, संयम और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। उल्लेखनीय है कि साहू को मंगलवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया था।
Jhalko News 24x7 News