Type Here to Get Search Results !

बाप के तहसीलदार से अपील रहेगी कि किसानो की फसलों का सर्वे करावे अन्यथा किसान असांकेतिक आन्दोलन करेंगे |

JHALKO TV NEWS ( झलको टिवी न्यूज) 
पहले कातरा (कीट) ने फसल को बर्बाद किया अब बची खुशी फसल को तुफान व अतिवृष्टि बारीष ने किसानो की उम्मीद पर पानी फैरा |


बाप के तहसीलदार से अपील रहेगी कि किसानो की फसलों का सर्वे करावे अन्यथा किसान असांकेतिक आन्दोलन करेंगे |
फलोदी जिले पंचायत समिति बाप के जाम्बा, जाम्बा की ढाणी, कृष्णानगर कला, चाखु के क्षैत्रो मे कल व परसो भंयकर तुफान के साथ अतिवृष्टी बारीष ने किसानो की बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ व तिलहन की खेती को तहस नहस कर दिया है किसानो की फसलों को चौपट कर दिया है किसानो की आस थी कि अबकी बार बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ की की फसलो से किसानो ंकी आमदनी दुगुनी होने की आस बनाये बैठे थे लेकिन परसो आये तुफान ने किसानो की फलसो को चौपट कर दी. अब किसान हाथ धरे धरे के बैठे गये हैं किसान सोच रहे थे कि अबकि बार कयहमारे फसले भी अच्छी होगी तथा पशुॴ के लिये चारे की व्यवस्था अच्छी रहेगी लेकिन चार पांच घण्टे मे फसले व चारे की व्यवस्था चौपट कर दी... इतना अधिक तुफान था जिससे पूरी की पूरी फसले चौपट कर दी गई है किसानो से विशेष अपील रहेगी कि राजस्व विभाग व कृषि विभाग के सम्पर्क 24447 पर फसल खराबे की सूचना व शिकायत हेतु दिये गये नम्बर पर शिकायत दर्ज करावे तांकि पटवारी पुन: गिरदावरी करे... तांकि किसानो की फसल की गिरदावरी नये सिरे से दूबारा किया जावे... बाजरा व ग्वार की फसल पूरी की पूरी नष्ट हो चुकि है अन्यथा अगर पटवारी पुन: गिरदावरी नही करेगा तो किसानो मे रोष है कि किसान भारी संख्या में तहसील कार्यालय के समध असाकेंतिक आंदोलन करेंगे |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु दिये गये टॉल फ्री नम्बर 14447 पर सम्पर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करावे... 




किसानो की फसले इतनी नष्ट हूई है कि लगभग 80 प्रतिशत फसले नष्ट हो चुकि हैं राजस्व बिभाहयग व बीमा कम्पनी मिलकर किसानो की फसल का पुन: गिरदावरी किया जावे.








तहसील बाप के तहसीलदार से अपील रहेगी कि जाम्बा, जाम्बा की ऽाणी, कृष्णानगर, चाखु, बाप के क्षैत्रो में जवे तथा किसानो की फसलों का सर्वे करे व पटवारियों को निर्देश दिजिये कि किसानो की फसलों का सर्वे करावे. अन्यथा किसान असांकेतिक आन्दोलन करेगे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.