Type Here to Get Search Results !

पाकिस्तान को तय करना होगा भूगोल में रहना है या नहीं– सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी की सख्त चेतावनी....

पाकिस्तान को तय करना होगा भूगोल में रहना है या नहीं– सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी की सख्त चेतावनी
नईदिल्ली। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे के दौरान पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं किया तो भारत की अगली कार्रवाई पहले से कहीं अधिक कठोर होगी।भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के सीमावर्ती गांव 22 एमडी, घड़साना (अनूपगढ़) के दौरे के दौरान सेनाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान को अब यह सोचना पड़ेगा कि उसे इतिहास के भूगोल में रहना है या नहीं। उन्होंने साफ संकेत दिया कि यदि पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं किया, तो भारत की कार्रवाई पहले से कहीं अधिक कठोर होगी।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

जनरल द्विवेदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर 1.0 का उल्लेख करते हुए बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों को ध्वस्त किया था, जिनमें 7 थल सेना और 2 वायु सेना द्वारा हिट किए गए। उन्होंने कहा कि उस समय भारत ने संयम दिखाते हुए केवल आतंकियों, उनके ट्रेनिंग कैंप और आकाओं को निशाना बनाया था, किसी निर्दोष या मिलिट्री टारगेट को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।सेनाध्यक्ष ने यह भी बताया कि भारत ने इस ऑपरेशन के सबूत पूरी दुनिया के सामने रखे, जिससे पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की लीपापोती की संभावना खत्म हो गई।

ऑपरेशन सिंदूर 2.0 का संकेत

उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर हालात बने तो भारत "ऑपरेशन सिंदूर 2.0" के तहत संयम नहीं रखेगा। इस बार कार्रवाई इतनी कड़ी होगी कि पाकिस्तान को यह सोचना पड़ेगा कि वह भूगोल और इतिहास में अपनी जगह बनाए रखना चाहता है या नहीं।

सम्मानित किए गए अधिकारी

इस अवसर पर थल सेनाध्यक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर 1.0 में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सेना के तीन अधिकारियों—बीएसएफ की 140वीं बटालियन के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, राजपूताना राइफल्स के मेजर रितेश कुमार और हवलदार मोहित गैरा—को विशेष रूप से सम्मानित किया।

राजनीतिक और प्रतीकात्मक महत्व

जनरल द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और इसे महिलाओं को समर्पित किया गया था। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन की सफलता में सेना के साथ-साथ आम नागरिकों का भी अहम योगदान रहा है।

राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम्बा की ढाणी के 11 छात्रो का राज्य रतर पर चयन

ग्राम पंचायत जाम्बा में आयुष्मान मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाम्बा का कार्य चल रहा हैं 

जाम्बा मे अनुभवी सरपंच रिटयर्ड
 मास्टर मनोहरराम गीला के अथक प्रयास से CHC  हॉस्पटल
का शुभारम्भ
 


JHALKO TV NEWS ( झलको टिवी न्यूज )
गवर्नमेंट टीचर बीना जैन को मिलेगा 'आयरन लेडी अवॉर्ड':इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर होगा सम्मान समारोह, सेवा कार्यों के आधार पर मिलेगा अवॉर्ड
जयपुर
अध्यापिका बीना जैन को ‘आयरन लेडी अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा
अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से आयोजित महिला शक्ति सम्मेलन एवं विचार प्रजेंटेशन में मानसरोवर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका बीना जैन को ‘आयरन लेडी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर 2025 को प्रदान किया जाएगा

अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने बताया- चयन समिति संयोजक हुकुम चंद गणेशिया एवं ग्लोबल चांसलर रोमा इंटरनेशनल कल्चर विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की टीम ने बीना जैन का चयन उनकी कर्मस्थली से लेकर सामाजिक विकास तक किए गए काम और सेवा कार्यों के आधार पर किया है

साफा, शाल, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र प्रदान किए जाएंगे

इस अवसर पर शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, समाज सेवा, औद्योगिक सेवा और प्रशासनिक क्षेत्र की चुनिंदा प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। समारोह में अतिथियों द्वारा राजस्थानी साफा, शॉल, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र प्रदान किए जाएंगे

विशेष आमंत्रण प्रदान किया जाएगा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे, जो प्रतिभाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करेंगे। मंच ने बताया कि इस सम्मान समारोह में 25 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। प्रतिभाओं को आगामी G-25 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन (28-29 दिसम्बर) में विशेष आमंत्रण प्रदान किया जाएगा

बीना जैन को समाज के अनुकरणीय व्यक्तित्व, क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता और पवित्र भावना से समाज सेवा में निरंतर योगदान के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। उनकी कार्ययोजना सृजनशील समाज की स्थापना और विश्वबंधुत्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रेरक मानी जा रही है
शाबास ललितशर्मा जी
जयपुर SMS ट्रॉमा सेंटर में आग लगने के मामला, SMS थाना पुलिस के जवान ने बिना जान की परवाह किए निभाया फ़र्ज़,* 
भीषण आग के बीच कूदकर बचाई कई दर्जनभर से ज्यादा मरीजों और उनके परिजनों की जान, SMS थाने के पुलिसकर्मी भाई  ललित शर्मा ने निभाया फ़र्ज़, दस से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को निकाला बाहर,
मरीजों को बाहर निकालते निकालते ख़ुद हो गए बेसुध,लेकिन नहीं मानी हार, आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस,रेस्क्यू के दौरान पुलिसकर्मी ललित शर्मा की सांस में दिक्कत,
SMS इमरजेंसी में चल रहा जवानों का उपचार अब स्वास्थ्य बेहतर , अभी तक sms अस्पताल में आगजनी की घटना में 08 मरीजों की हो चुकी हैं मृत


जयपुर: जयपुर के SMS अस्‍पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, 8 की मौत; सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे*
06 अक्टूबर सोमवार 2025-26*

जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई. यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया. आग के साथ धुआं आस-पास के वार्ड में फैलने से वहां भी मरीजों को परेशानी हुई. 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल स्टाफ ने कन्फर्म की है.

8 की मौत, 5 गंभीर झुलसे:
 
आग से सीकर का पिंटू, आंधी का दिलीप, भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा और सांगानेर से बहादुर की मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य, एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे.

कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप:
  
घटना की बात कांग्रेस विधायक रफीक खान भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. प्रशासन देर से जागा इस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा. 

इन 6 लोगों की मौत:

पिंटू सीकर
दिलीप आंधी
श्रीनाथ भरतपुर
रुक्मणि भरतपुर 
खुरमा भरतपुर
बहादुर सांगानेर

पुल‍िस के जवानों ने कूदकर बचाई जान, न‍िकालते समय बेसुध:

SMS थाना पुलिस के जवानों ने भीषण आग के बीच कूदकर कई मरीजों की जान बचाई. कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने मरीजों को बाहर न‍िकाला. 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. मरीजों को बाहर निकालते समय पुल‍िस ख़ुद बेसुध हो गए. इसके बाद भी इन जवानों ने हार नहीं मानी. आग पर काबू पाने के बाद इन जवानों ने राहत की सांस ली. जवानों को अब सांस लेने में दिक्कत हो रही है. SMS की इमरजेंसी जवानों का उपचार चल रहा है. 

पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख:

SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र ‌स्वस्थ करें. राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके. 


जयपुर: जयपुर के SMS अस्‍पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, 8 की मौत; सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे
06 अक्टूबर सोमवार 2025-26

जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई. यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया. आग के साथ धुआं आस-पास के वार्ड में फैलने से वहां भी मरीजों को परेशानी हुई. 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल स्टाफ ने कन्फर्म की है.

8 की मौत, 5 गंभीर झुलसे:
 
आग से सीकर का पिंटू, आंधी का दिलीप, भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा और सांगानेर से बहादुर की मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य, एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे.

कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप:
  
घटना की बात कांग्रेस विधायक रफीक खान भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. प्रशासन देर से जागा इस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा. 

इन 6 लोगों की मौत:

पिंटू सीकर
दिलीप आंधी
श्रीनाथ भरतपुर
रुक्मणि भरतपुर 
खुरमा भरतपुर
बहादुर सांगानेर

पुल‍िस के जवानों ने कूदकर बचाई जान, न‍िकालते समय बेसुध:

SMS थाना पुलिस के जवानों ने भीषण आग के बीच कूदकर कई मरीजों की जान बचाई. कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने मरीजों को बाहर न‍िकाला. 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. मरीजों को बाहर निकालते समय पुल‍िस ख़ुद बेसुध हो गए. इसके बाद भी इन जवानों ने हार नहीं मानी. आग पर काबू पाने के बाद इन जवानों ने राहत की सांस ली. जवानों को अब सांस लेने में दिक्कत हो रही है. SMS की इमरजेंसी जवानों का उपचार चल रहा है. 

पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख:

SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र ‌स्वस्थ करें. राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके. 

पर‍िजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया:

परिजनों ने लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण आईसीयू में आग लगने का आरोप लगाया. 

सीएम भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्‍पताल पहुंचे:

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.

जयपुर: अजमेर कांग्रेस की बैठक में गहलोत-पायलट समर्थकों के बीच भारी टकराव, कार्यक्रम में हंगामा काग्रेस छुपाने में लगी*
05 अक्टूबर रविवार 2025-26

*जयपुर:* राजस्थान कांग्रेस जहां एकजुटता का दावा कर रही है, वहीं अजमेर में रविवार को हुई संगठन सर्जन अभियान की बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुटों के समर्थक आमने-सामने नजर आए. फायसागर रोड स्थित हंस पैराडाइज में आयोजित बैठक के दौरान एआईसीसी पर्यवेक्षक अशोक तंवर की मौजूदगी में दोनों गुटों के बीच नारेबाजी और कहासुनी का दौर चला. निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन के संबोधन के बाद माहौल अचानक गर्मा गया. विजय जैन ने कहा कि उनके कार्यकाल में कांग्रेस प्रत्याशी बेहद कम अंतर से हारे, जबकि इससे पहले के कार्यकाल में कांग्रेस को भारी हार झेलनी पड़ी थी. इस बयान के बाद गहलोत समर्थक नेताओं ने विरोध जताया और नारेबाजी शुरू कर दी.

आरोप-प्रत्यारोप में उलझे कार्यकर्ता:

बैठक में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर के समर्थकों ने विजय जैन पर तीखे आरोप लगाए कि उनके नेतृत्व में नगर निगम चुनावों में कांग्रेस बोर्ड नहीं बना सका. इसी दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों में जुबानी झड़प बढ़ गई और माहौल शोर-शराबे में बदल गया. हालांकि मौजूद वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया. इस हंगामे के दौरान एआईसीसी पर्यवेक्षक अशोक तंवर, पीसीसी पर्यवेक्षक गुरमीत सिंह कुन्नर, रमेश खंडेलवाल, पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, डॉ. राजकुमार जयपाल सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे. करीब आधे घंटे की कोशिशों के बाद माहौल शांत हुआ और बैठक का क्रम दोबारा शुरू किया गया.

*वरिष्ठ नेताओं ने दी सफाई — “यह विवाद नहीं, विचार-विमर्श का मंच था:*

हंगामे के बाद माहौल सामान्य होने पर धर्मेंद्र राठौर और पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को खुला मंच दिया है ताकि वे अपने मन की बात और असंतोष पार्टी नेतृत्व तक पहुंचा सकें. उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है और इसे विवाद नहीं कहा जा सकता. रघु शर्मा ने कहा कि पार्टी एकजुट है और सबका उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत करना है. नेताओं के इस बयान के बाद बैठक आगे बढ़ाई गई, लेकिन दिनभर अजमेर कांग्रेस के भीतर हुए इस हंगामे ने संगठन में चल रहे गुटबाजी के संकेत जरूर उजागर कर दिए.


जयपुर: राजस्थान को मिली बड़ी सौगात CM भजनलाल शर्मा ने 128 नई रोडवेज बसों को दिखाई हरी झंडी, 7 ग्रामीण बसें भी मिलीं
05 अक्टूबर रविवार 2025-26

*जयपुर:* सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को राजस्थान रोडवेज की नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने अमर जवान ज्योति से बसों को रवाना किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने 128 ब्लू लाइन और सात ग्रामीण बसों की सौगात दी है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद रहे। बता दें कि नई बसें नवीनतम प्रदूषण मानक और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हैं। 128 ब्लू लाइन बसों का प्रदेशभर में आगारवार आवंटन किया गया है। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले एक महीने में निगम ने कुल 300 नई बसें शुरू की हैं।

ग्रामीण बस सेवा का नाम 'आपणी बस-राजस्थान रोडवेज' रखा गया है, जिससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक परिवहन सुविधा पहुंचेगी। वॉल्वो, स्केनिया और डीलक्स AC बसों में अब कैटरिंग सुविधा भी उपलब्ध होगी। रेलवे और हवाई यात्रा की तर्ज पर सुबह, दोपहर और शाम यात्रियों को सीट पर ही पेय और खाद्य सामग्री मिलेगी। राजस्थान सरकार का यह कदम न केवल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगा, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगा।

*यात्रियों को मिलेगा अधिक सुविधा और आराम:*

सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में नई रोडवेज बसों की शुरुआत की, जिससे राज्य में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। सीएम ने कहा कि इन नई बसों में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं, जो लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाएंगी। इन बसों का उद्देश्य शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सेवा देना है, जबकि ग्रामीण बसें गांवों को शहरों से जोड़कर ग्रामीण जनता की आवाजाही को सुगम बनाएंगी। परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि नई बसों का संचालन रोडवेज द्वारा किया गया और इनमें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन आधुनिक, भरोसेमंद और सुरक्षित हो। नई बसों के आगमन से न केवल यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इसके अलावा, सड़क परिवहन में सुधार से पर्यावरण को भी लाभ होगा, क्योंकि अधिक लोग बसों का उपयोग करेंगे और निजी वाहन कम होंगे। इस तरह, राजस्थान रोडवेज़ की नई बसें राज्य में सार्वजनिक परिवहन को और सुदृढ़ बनाने के साथ ही यात्रियों के लिए यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक बनाएंगी। नई बसों की शुरुआत से राज्य की परिवहन प्रणाली में आधुनिकता और प्रभावशीलता बढ़ेगी, जिससे आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा और रोजमर्रा की यात्रा सरल और भरोसेमंद बनेगी

दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी में साईं बाबा के किए दर्शन, अहमदनगर में किसानों को किया संबोधित

2. मोदी सरकार भारी बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र के किसानों को देगी हरसंभव मदद, अहिल्यानगर में बोले अमित शाह

3. अमित शाह ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का चीनी सहकारी क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ा है। अमित शाह ने कहा कि अब चीनी मिलें ऑफ-सीजन में मल्टी-फीड एथेनॉल उत्पादन पर जोर दें। उन्होंने बताया कि एथेनॉल मिश्रण नीति से सहकारी कारखानों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। अमित शाह ने महाराष्ट्र के किसानों को हाल की भारी बारिश से हुए नुकसान पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया

4. मुख्य चुनाव आयुक्त बोले- बिहार में SIR सफल, अब इसे पूरे देश में कराएंगे, पोलिंग बूथों की 100% वेबकास्टिंग की जाएगी

5. बिहार SIR देश के लिए प्रेरणा, चुनाव के महापर्व को उत्सव की तरह मनाएं, CEC ज्ञानेश कुमार ने की अपील,बिहार में किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा नहीं होंगे वोटर, 100% होगी वेब कास्टिंग: CEC ज्ञानेश कुमार

6. देश में अमीरी और गरीबी की खाई को बढ़ा रही सरकार', कांग्रेस ने केंद्र पर आरोप लगाकर किया बड़ा दावा

7. मध्य प्रदेश की रिपोर्ट- सिरप में 0.1% के बजाय 48.6%: दवा कंपनी पर FIR, डॉक्टर गिरफ्तार-निलंबित; मृतक बच्चों की संख्या 16 पहुंची, 11 की पुष्टि

8. कफ सिरप से हुई मौतों पर केंद्र सरकार सख्त, आज राज्यों के साथ स्वास्थ्य सचिव की बैठक

9.  दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही: भूस्खलन और पुल टूटने की घटना में नौ लोगों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख

10. समुद्री निगरानी और बचाव में सहायक बनेगा नया गश्ती पोत ‘अक्षर’; तटरक्षक बल में हुआ शामिल

11. एअर इंडिया ड्रीमलाइनर की इंग्लैंड के बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग, इमरजेंसी टर्बाइन खुलकर नीचे आया; अहमदाबाद में इसी मॉडल का प्लेन क्रैश हुआ था

12. 21 नहीं, 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी दिवाली, काशी विद्वत परिषद का फैसला, शाम 7 बजे से लक्ष्मी पूजा की मुहूर्त

13. 'आपने सिखाया- डरकर नहीं, दबदबे के साथ खेलो', कप्तानी से हटाए गए रोहित तो भावुक हुए दिनेश कार्तिक

14. लगातार चौथे संडे भारत-पाकिस्तान मैच, विमेंस वर्ल्ड कप में PAK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया

15. चक्रवात 'शक्ति' के सोमवार तक कमजोर पड़ने का अनुमान, महाराष्ट्र-गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी

गाङी की सर्विस घर पर ही किजिये | घर पर सर्विस व सर्विस सेन्टर पर सर्विस मे बहूत अन्तर हैं एक बार पर ही सर्विस करके देखिये... गाङी चमकेगी... सर्विस सेन्टर आप 300 से 400 रुपये खर्च करते हो लेकिन घर की सर्विस बहूत शानदार होती है विडियो देखे. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.