69वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में रिङमलनगर की धमाकेदार जीत, जाम्बा की ढाणी उपविजेता के पायदान पर रही |
विजेता ( प्रथम स्थान) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रिङमलनगर ग्राम पंचायत जाम्बा ने धमाकेदार जीत हासिल की |
पत्रकार सियाराम विश्नोई जाम्बा | 14 वर्षीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रिङमलनगर जाम्बा की धमाकेदार जीत तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम्बा की ढाणी ने 14 वर्षीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे पायदान पर रही |
उपविजेता(दूसरा स्थान) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम्बा की ढाणी ने क्रिकेट मैच में दूसरा स्थान हासिल किया |
69 वीं 14 वर्षीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच में रिङमलनगर VS जाम्बा की ढाणी के बीच हुए मैच में रिङमलनगर ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया, रिङमलनगर के विस्फोटक ऑल राऊण्डर बल्लेबाज आर्यन सियाग के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच और मेन ऑफ दी सीरिज का खिताब दिया गया l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि फलोदी विधायक श्री पब्बाराम ने खिलाड़ियों को पुरूस्कार एवं अपने संबोधन से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया ,समापन समारोह के अवसर विधायक पब्बाराम के अलावा महन्त श्रीप्रेमदास, स्वामी श्री कृपाचार्य, डीईओ फलोदी सोहन राम सियाग, सीबीईओ हिंगलाज दान चारण, असीबीईओ मानक राम डारा, अर्जुन राम बीएसएनएल,सरपंच मनोहर राम गीला,मास्टर पेमाराम सियाग, प्रदीप, दिलीप अध्यापक,आईदानराम, धुङाराम, पेमाराम सोहनलाल सीआईडी, , एसएमसी अध्यक्ष भँवर लाल, मांगीलाल उपसरपंच,विष्णु, मनोज, रिङमलराम अघ्यापक, रामकुमार सियाग, पेमाराम फुलाणी, गणपतराम पंवार,जगदीशराम, मोहनराम मांजु मनोहरराम सियाग, राजकूमार गीला, विकास अ., तुलछा राम,पीटीआई महीराम थोरी, पीटीआई अमराराम कङवासरा, रामकुमार, देवाराम फुलाणी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे |
प्रथम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रिङमलनगर, दूसरा स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय जाम्बा की ढाणी व तीसरा स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों व सूथारो की ढाणी - रायमलवाङा 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत हासिल की |
Jhalko News 24x7 News