जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में बीती आधी रात उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब अज्ञात उपद्रवियों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 से 1 बजे के बीच कुछ उपद्रवी तत्व चौमूं के एक रिहायशी इलाके में जमा हुए और घरों व दुकानों पर पत्थर फेंकने लगे। पथराव की आवाजों से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए। कई मकानों के शीशे टूट गए, जबकि कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रारंभिक जांच में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि कुछ लोगों को मामूली चोटें आने की बात सामने आई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,
> “पथराव करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पथराव के पीछे कारण क्या था और इसमें कितने लोग शामिल थे।


0 टिप्पणियाँ